कुंदन कुमार/पटना: जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष हजरत मौलाना सैयद असरफ मदनी आज पटना में रहेंगे. पटना के बापू सभागार में संविधान बचाओ एवं राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में भाग लेंगे और मंच के जरिए अल्पसंख्यक समाज को बिहार के बदली हुई परिस्थिति में संदेश देने का काम करेंगे.
कई मुस्लिम नेता होंगे शामिल
दरअसल, कार्यक्रम में कई मुस्लिम नेता भी शामिल होंगे. बड़े संख्या में अन्य जिलों से भी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है, ऐसे में देखना यह होगा कि मौलाना मदनी बिहार के अल्पसंख्यकों को क्या कुछ संदेश देना चाहते है. फिलहाल नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चला रहे है.
बिहार में एकता सम्मेलन
बीजेपी के कई नेता लगातार बटेंगे तो कटेंगे का नारा देकर चुनावी मैदान में हाल के दिनों को हिंदू को एकजुट करने में लगे थे. ऐसे के मौलाना मदनी अल्पसंख्यकों को क्या कुछ संदेश देते है, ये तो इस कार्यक्रम के बाद ही पता चलेगा. लेकिन ऐसे समय में मुस्लिम धर्म गुरु का बिहार में एकता सम्मेलन करना कहीं ना कहीं चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: आज राजद का ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह’ का होगा आयोजन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें