IPL 2025 Auction:  आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं. ये खिलाड़ी अपनी परफॉर्मेंस और स्किल्स के दम पर इस ऑक्शन के सबसे चर्चित नाम हो सकते हैं.

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है. अब से कुछ घंटों बाद खिलाड़ियों पर बोली लगना शुरू होगी. इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है, जो 24 और 25 नवंबर की रात तक चलेगा. दोपहर 3 बजे से नीलामी शुरू होगी. पहले दिन 6 ऐसे धुरंधरों पर बोली लगने वाली है, जो नीलामी के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बार इन्हीं में से सबसे महंगा प्लेयर मिलने वाला है. नीचे देखिए पूरी लिस्ट

आईपीएल 2025 में सबसे महंगे बिक सकते हैं यह 6 धुरंधर

  1. ऋषभ पंत: 30 करोड़ पार जाएगी कीमत?

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर हैं. उन पर 30 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती है. पिछले सीजन पंत ने दिल्ली की कप्तानी करते हुए 13 मैचों में 155+ स्ट्राइक रेट से 446 रन किए थे. वो इस लीग में 3 हजार प्लस रन बना चुके हैं. जिसमें 1 शतक भी है. 5 टीमों को विकेटकीपर और कप्तानी की जरूरत है, जो पंत पूरी कर सकते हैं. पंजाब किंग्स और आरसीबी उन पर 30 करोड़ खर्च कर सकती है.

  1. अर्शदीप सिंह- सबसे महंगे गेंदबाज बन सकते हैं

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हैं. पिछला सीजन पंजाब के लिए खेले थे, जिसमें 14 मैचों में 19 विकेट निकाले थे. भारत के लिए 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 17 विकेट निकाले. उनके पास नई गेंद को स्विंग कराना और डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालने की जबरदस्त क्षमता है. गुजरात, हैदराबाद और बेंगलुरु उन्हें 20 करोड़ तक में खरीद सकती हैं.

  1. जोस बटलर:- सबसे महंगे विदेशी बन सकते हैं

इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बैटर हैं. कप्तानी भी करते हैं. पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए 11 मैचों में 2 सेंचुरी के दम पर 359 रन किए थे. आईपीएल करियर में 3500 प्लस रन बना चुके हैं. उनके नाम 7 शतक भी दर्ज हैं. एक बढ़िया ओपनर की कमी पूरी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि  कोलकाता, मुंबई और गुजरात उन पर 15 करोड़ तक लुटा सकती हैं.

  1. ग्लेन मैक्सवेल- इस बार भी बड़ी बोली लगने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर हैं. अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. जब-ब वो आईपीएल ऑक्शन में आए तब-तब बड़ी कीमत मिली. इस बार भी उन पर करोड़ों की बारिश हो सकती है. पिछले सीजन आरसीबी के लिए खराब प्रदर्शन किया था. 10 मैचों में सिर्फ 52 रन किए थे. आईपीएल करियर में करीब 3000 रन कर चुके हैं. 156+ स्ट्राइक रेट रहा. साल 2021 में आरसीबी ने उन्हें 14.75 करोड़ में खरीदा था. इस बार उन पर बोली 15-20 करोड़ तक जा सकती है.

  1. केएल राहुल- 20 करोड़ प्लस बोली लगने की उम्मीद

स्टार विकेटकीपर बैटर हैं. ओपनिंग करते हैं. लंबी पारी खेलने की क्षमता है. पिछले तीन सीजन LSG की कप्तानी  की. आईपीएल 2024 के 14 मैचों में 520 रन किए थे, इस लीग में 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिनमें 4 शतक भी शामिल हैं. आरसीबी, मुंबई, गुजरात और दिल्ली जैसी टीमें 20 करोड़ से ज्यादा की बोली लगा सकती हैं.

  1. श्रेयस अय्यर- 20 करोड़ तक बोली लगने की उम्मीद

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर हैं. 1 दिन पहले ही मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफानी शतक ठोका. पिछले सीजन केकेआर की कप्तानी करते हुए टीम को खिताब दिलाया था. इससे पहले दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं. मिडिल ऑर्डर में बढ़िया बैटिंग करते हैं. पिछले सीजन 14 मैचों में 146 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे.

इस लीग में ।3 हजार से ज्यादा रन कर चुके हैं. 21 फिफ्टी बनाई हैं. पिछले मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस बार उनकी बोली 20 करोड़ तक जा सकती है. ऑक्शन में 5 ऐसी टीमें हैं, जिन्हें कप्तान की जरूरत है. अय्यर इसे पूरी कर सकते हैं. अय्यर पर पंजाब, दिल्ली और बेंगलुरु की पैनी नजर है.