IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत के लिए सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर एक बड़ा कमाल किया है. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए ओपनिंग में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट चल रहा है. आज इस मुकाबले का तीसरा दिन है. तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और 201 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया. इन दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वो कर दिखाया जो इतिहास में कभी नहीं हुआ था.
पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद, भारतीय टीम ने इस जोड़ी के दम पर बेहतरीन वापसी की. राहुल-जायसवाल की जोड़ी अब ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है.
दूसरी पारी में केएल राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर 201 रनों की साझेदारी ब्रेक की. जायसवाल शतक बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. राहुल-यशस्वी से पहले 2 जनवरी 1986 को सुनील गावस्कर और के श्रीकांत ने 191 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी, अब पूरे 38 साल बूाद आज ये रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ.
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी (टेस्ट मैच में)
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल – 201 रन (पर्थ)
सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत – 191 रन (सिडनी)
चेतन चौहान और सुनील गावस्कर – 165 रन (मेलबर्न)
आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग – 141 रन (मेलबर्न)
एमएच मांकड़ और सीटी सरवटे – 124 रन (मेलबर्न)
यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक बनाया
पहली पारी में बिना खाता खोले लौटे यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 205 गेंदों में शतक ठोका. खास बात ये रही कि 22 साल के इस युवा बैटर ने छक्के से शतक पूरा किया. केएल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए और जायसवाल का बखूबी साथ दिया. टीम इंडिया इस मुकाबले में मजबूत पकड़ बना चुका है. उसके पास 300 से ज्यादा रनों की लीड हो चुकी है.
मैच का हाल
पर्थ में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने तीसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया पर 321 रन की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर दूसरी पारी में 275 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 141 जबकि देवदत्त पडिक्कल 25 रनों पर नाबाद हैं. जायसवाल दोहरा शतक पूरा करने की तरफ बढ़ रहे हैं.