Bihar News: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्राथमिकता बेहतर सड़क है. मुख्यमंत्री ने 14 नवंबर को ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंचवर्षीय रूटीन अनुरक्षण अवधि से बाहर एवं स्वीकृति के लिए लंबित करीब 28,000 किलोमीटर ग्रामीण पथों का पुनर्निर्माण, उन्नयन एवं नवीकरण किए जाने का लक्ष्य है. इस पर लगभग 23,000 करोड रुपये की राशि खर्च की जाएगी.
ग्रामीण सड़कों का किया गया चयन
इस योजना के तहत कार्य प्रमंडल लखीसराय के अधीन 137 ग्रामीण सड़कों का भी चयन किया गया है. इसकी कुल लंबाई 213.68 किलोमीटर है. इस पर करीब 170 करोड़ खर्च होंगे. इसके डीपीआर का निर्माण एप के माध्यम से किया जा रहा है. इस योजना के तहत ग्रामीण पथों को दीर्घकालिक अवधि तक मानक के अनुरूप रखा जाएगा.
ग्रामीणों की सड़कों की समीक्षा बैठक
मंत्री बुधवार को लखीसराय में मीडिया से बात कर रहे थे. वे केंद्रीय पंचायती राज मंत्री, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ लखीसराय जिले की ग्रामीणों की सड़कों की समीक्षा बैठक करने आए थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जहानाबाद में ‘मुन्नी’ ने लूट लिया फैंस का दिल, मलाइका अरोड़ा को देख बेकाबू हुई भीड़
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें