PPF Scheme: सुरक्षित और बेहतरीन रिटर्न के लिए आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की पीपीएफ स्कीम में निवेश कर सकते हैं. एसबीआई की पीपीएफ स्कीम में निवेश करना हाई रिटर्न पाने का सबसे अच्छा विकल्प है.
यह एक सरकारी स्कीम है, जो निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न देने के साथ-साथ टैक्स से भी बचाती है. आइए जानते हैं एसबीआई की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) स्कीम के बारे में.
एसबीआई पीपीएफ स्कीम
एसबीआई पीपीएफ स्कीम (SBI PPF scheme) एक सरकारी स्कीम है, जिसमें आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. आप इस स्कीम में सिर्फ 500 रुपये सालाना से investment शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा सालाना Investment की अधिकतम सीमा (Maximum Limit of Annual Investment) 1 लाख 50 हजार है.
इस स्कीम की निवेश अवधि 15 साल है. आप चाहें तो इसे 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा 15 साल के निवेश के दौरान आप अपने खाते से लोन की सुविधा भी ले सकते हैं.
PPF Scheme: 50 हजार से बनेंगे 13 लाख
अगर आप एसबीआई पीपीएफ स्कीम में सालाना 50 हजार रुपये निवेश करते हैं तो 15 साल में आपका कुल निवेश 7 लाख 50 हजार हो जाएगा. इसमें आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको 15 साल बाद कुल 13 लाख 56 हजार 070 रुपये मिलेंगे. इस पैसे में 6 लाख रुपये से ज्यादा तो सिर्फ ब्याज ही होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक