विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दिन के समय धूप के बीच मौसम सामान्य बना हुआ है, लेकिन रात होते ही ठंड बढ़ने लगी है. कई जिलों में रात के समय कड़ाके की सर्दी महसूस हो रही है और तड़के सुबह कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि सोमवार से लखनऊ से नोएडा तक आसमान में धुंध जैसी स्थिति बनी रहेगी. जिससे दिन में भी नमी का एहसास होगा और ठंड बढ़ सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है और तापमान में भी खास फर्क नहीं आएगा. 24 नवंबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे मौसम बदल सकता है. रविवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया, जिसमें लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज शामिल हैं. 25 और 26 नवंबर को मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि पश्चिमी और पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा बना रहेगा. 27 नवंबर को देर रात और तड़के सुबह तराई क्षेत्र में घना कोहरा छाने की संभावना है, वहीं 28 और 29 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा और दोनों हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : बाज नहीं आ रहे चालबाज : ट्रैक पर सरिया रख ट्रेन पलटाने की कोशिश, इंजन से टकराया
कहां-कितना तापमान?
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं चुर्क में 10.4 डिग्री सेल्सियस, अयोध्या में 10.5 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 10.6 डिग्री सेल्सियस और कानपुर में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान की बात करें तो बलिया में 24 डिग्री सेल्सियस, चुर्क में 24.6 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर में 24.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. रविवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक