एटा. शहर के व्यस्ततम चौराहे माया पैलेस पर लगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने निशाना बनाया है. बदमाशों ने प्रतिमा के हाथ बांधकर गले में फांसी का फंदा डाला. प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की भी कोशिश की गई है. इसके अलावा प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के समय लगाए गए शीशों को भी अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया है.

शहर में ये खबर आग की तरफ फैल गई. जिसके बाद मौके पर आक्रोश व्याप्त करने के लिए भाजपा के विधायक, जिला अध्यक्ष सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. विश्व हिंदू दल, बजरंग दल और RSS के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए.

इसे भी पढ़ें : संभल पथराव मामला : डिप्टी सीएम ने कहा- न्यायालय के आदेश का पालन कराना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी, अधिवक्ता विष्णु जैन ने कही ये बात

प्रतिमा को क्षति पहुंचाए जाने की खबर मिलते ही मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस भी तैनात की गई. पुलिस घटना स्थल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.