Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में (maharashtra election result) BJP की नेतृत्व वाली ‘महायुति’ (MahaYuti) ने बंपर जीत हासिल की है। NDA गठबंधन ने 288 सीटों वाले विधानसभा में 230 सीटों पर जीत हासिल की है। बंपर जीत के बाद महायुति में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र में कल नई सरकार का शपथग्रहण हो सकता है। बताया जा रहा है कि कल मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शपथ ले सकते हैं। ये समारोह राजभवन में होगा।
इधर सरकार गठन की कवायद और मंत्रिमंडल में ज्यादा पद पाने के लिए महायुति गठबंधन में शामिल तीनों पार्टिय़ां (बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित गुट) बैठक पर बैठक कर रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा महाराष्ट्र प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने भाजपा की सदस्यता अभियान समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
वहीं एनसीपी अजित गुट के मुखिया अजित पवार ने अपने विधायकों की बैठक आवास पर बुलाई है। एनसीपी के जीते हुए सभी विधायक और पदाधिकारी अजित पवार के आवास पर पहुंच गए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक मतों से हराकर बारामती सीट बरकरार रखी।
शपथ ग्रहण तक बांद्रा के होटल में ही रहेंगे शिंदे गुट के विधायक
इधर एकनाथ शिंदे के सभी विधायक बांद्रा के ताज लैंड्स इंड्स में रहेंगे। शपथ तक सभी विधायकों को होटल में ही रुकने के आदेश दिए गए हैं। होटल में ही शिंदे गुट के विधायक दल के नेता का चयन होगा।
शिवसेना की कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला
शिवसेना कार्यकारिणी बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे को पार्टी ने सरकार बनाने की दिशा में फैसले लेने के सारे अधिकार दिए। सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना की कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को सहयोगी दलों से चर्चा करने का पूरा अधिकार देने का निर्णय लिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें