संतोष राजपूत, डोंगरगढ़– डोगरगढ़ से लगे छुरिया ब्लाक के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपसी विवाद चरम पर है. विवाद पुलिस थाने तक पहुंच गई है. पूरा मामला तब सामने आया, जब खुज्जी विधायक छन्नी साहू सरकारी अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान दन्त चिकित्सक डॉ रंजीत सिंह खंडे की रजिस्टर में हाजरी लगने के बाद भी अस्पताल से नदारद दिखे. जिस पर विधायक साहू ने डॉ पर कार्रवाई के आदेश दिए.
पूरे मामले पर डॉ रंजीत सिंह खंडे ने अपने ऊपर लगे आरोप को साजिश बताते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया. इस वजह से फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को भी वह अपने क्लिनिक में था पर जरूरी काम से जिला अस्पताल गया था. इसकी जानकारी स्टॉफ को दिया था. इसके बाद भी झूठ बोला जा रहा है. डॉ खंडे ने अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए कहा कि अस्पताल में बीएमओ, डॉक्टर एवं स्टॉफ कीपर द्वारा निर्माण से लेकर सामानों की खरीद में घोटाला किया जा रहा है. जिसका विरोध कर घोटाले की जांच के लिए उच्च अधिकारियों को आवेदन दिया है, जिसकी वजह से डॉक्टर व स्टॉफ के साथ विवाद चल रहा है. इसकी रिपोर्ट डॉ खंडे ने थाने में दर्ज कराई है.
डॉ खंडे ने बताया कि उनको जो समान दिए गए हैं, उनमें जंग लग गई है. वहीं दूसरी ओर जो इंजेक्शन है उसका एक्सपायरी डेट निकल चुका है, जिसके कारण मैं अपना खुद का सामान उपयोग कर रहा हूं. डॉ खंडे ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में स्टॉफ द्वारा शराब पिया जाता है और स्टाफ नशे में रहकर ड्यूटी करते हैं.
सहायक दंत चिकित्सक डॉ डुमेश्वरी साहू ने बताया कि 28 जनवरी को डॉ खंडे आये थे और काम से जिला अस्पताल गए हैं. इसकी जानकारी विधायिका को भी दी थी. डॉ हमेशा अपने क्लिनिक में रहने की बात भी कही.
पूरे मामले पर प्रभारी बीएमओ डॉ आरके पासी से पूछने पर बताया कि स्टाफ पर जो आरोप लगाये जा रहे हैं. वह बेबुनियाद है. छुरिया थाना प्रभारी जेबी मारकम ने इस मामले में कहा कि डॉ खंडे द्वारा शिकायत आई है जिसकी जांच जारी है.