रायपुर. राजधानी रायपुर में स्थित वेंगटेश सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल द्वारा आज वर्ल्ड COPD (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) डे के मौके पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर तेलीबांधा तालाब परिसर में जुंबा डांस और एक्सरसाइज का आयोजन किया गया, जिससे शहरवासियों को COPD के प्रति जागरूक किया गया.

कार्यक्रम के दौरान वेंगटेश सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सीनियर लंग्स स्पेशलिस्ट, डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि आज का कार्यक्रम मुख्य रूप से COPD और इससे बचाव के उपायों को लेकर अवेयरनेस फैलाने के लिए आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि बढ़ते प्रदूषण और खराब वातावरण के कारण लोगों में सांस की समस्याएं बढ़ रही हैं, विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों में यह समस्या अधिक देखने को मिल रही है. धूल, धुएं और प्रदूषण के कारण लोग सांस की तकलीफ का सामना कर रहे हैं, और यही कारण है कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण हैं.

डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि जुंबा डांस और एक्सरसाइज करने से लंग्स का स्वास्थ्य बेहतर होता है और इससे शरीर के बाकी अंगों में भी ताजगी बनी रहती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से एक्सरसाइज करें ताकि उनके लंग्स का फंक्शन सही रहे और वे किसी भी शारीरिक समस्या से बच सकें.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और जुंबा डांस और एक्सरसाइज के माध्यम से COPD से बचाव के उपायों को समझा. यह कार्यक्रम लोगों के लिए एक सराहनीय पहल था, जो न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाता है बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित भी करता है.