Bihar News: बिहार में हुए विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को बड़ी जीत मिली है. चारों सीटें जीतकर एनडीए ने अपनी ताकत बढ़ा ली है. इस जीत से जदयू, बीजेपी और हम के विधायकों की संख्या में इजाफा हुआ है, जबकि राजद और कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा है. चुनाव के बाद 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए के पास अब 137 विधायक हो गए हैं, जबकि विपक्ष के पास 106 विधायक रह गए हैं.

बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

रामगढ़ और तरारी सीट पर जीत के साथ ही बीजेपी अब 80 विधायकों के साथ सदन में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. वहीं, बेलागंज सीट जीतकर जदयू के विधायकों की संख्या 45 हो गई है. जीतन राम मांझी के सांसद बनने के बाद खाली हुई इमामगंज सीट पर उनकी बहू दीपा मांझी ने जीत हासिल की है, जिससे हम के विधायकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.

आरजेडी और कांग्रेस की ताकत हुई कम

हालांकि, राजद के 4 और कांग्रेस के 2 विधायकों के बागी तेवर अपनाने से इन दोनों दलों की ताकत कम हुई है. फिलहाल राजद के पास 77 और कांग्रेस के पास 19 विधायक हैं, लेकिन बागी विधायकों को हटाकर देखें, तो राजद के पास 73 और कांग्रेस के पास 17 विधायक ही रह जाते हैं.

किस पार्टी के पास कितने विधायक

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. इनमें बीजेपी के पास 80, राजद के पास 77, जदयू के पास 45, कांग्रेस के पास 19, भाकपा माले के पास 11, हम के पास 4, माकपा के पास 2, भाकपा के पास 2, एआईएमआईएम के पास 1 और 2 निर्दलीय विधायक हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: हिंदू घरों की तोड़फोड़ पर गिरिराज सिंह ने जम्मू कश्मीर सरकार को दी ये चेतावनी