Sambhal Jama Masjid Violence : उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भयंकर बवाल मचा हुआ है. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. कई निजी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा किया.

दरअसल, ये आक्रोश जामा मस्जद के सर्वे को लेकर है. पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए. फिलहाल एक दर्जन दंगाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने घटना पर विवादित बयान दिया है.

संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने पुलिस पर हुई पत्थरबाजी को जायज ठहराया है. उन्होंने कहा, ”वो तो होगी पत्थरबाजी जब पुलिस ऐसी कार्रवाई करेगी. …जब पुलिस बूथ लूटेगी तो आगे चलकर क्या करेंगे लोग निराश होकर?” वहीं घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि सर्वे हो चुका था, चुनाव पर हमारी और आपकी चर्चा ना हो पाए, इसलिए सुबह जानबूझकर सर्वे की टीम को भेजा गया.

Sambhal Jama Masjid Violence : गौरतलब है कि गौरतलब है कि 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था. हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह पर शाही जामा मस्जिद मौजूद हैं, उस जगह पर श्री हरिहर मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया है. इसी के बाद मामला इतना बढ़ा कि कोर्ट तक पहुंच गया. जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया.

इसे भी पढ़ें: UP BREAKING : संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान पुलिस पर पथराव, स्थिति तनावपूर्ण