देहरादून. राजधानी देहरादून में स्थित ‘राष्ट्रपति आशियाना’ जनता के लिए खुलने वाला है. बताया जा रहा है कि अप्रैल में ‘राष्ट्रपति आशियाना’ खोला जाएगा. ऐसे में वहां आने वाले लोग इतिहास से रूबरू होंगे.

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर ‘राष्ट्रपति आशियाना’ आम लोगों के लिए खोला जाएगा. इस लेकर शनिवार (23 नवंबर) को राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारी राजधानी (देहरादून) पहुंचे थे और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की.

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand: CM धामी से मिले अभिनेता विक्रांत मैसी, साथ देखी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

इसे भी पढ़ें- प्रदेश भर में लगभग 16 लाख उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की होगी स्थापना

बैठक में ‘राष्ट्रपति आशियाना’ को खोलने को लेकर चर्चा किया गया. इसके अलावा राज्य सरकार के अधिकारियों को आशियाना में जनता के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए. यह भी तय किया गया कि आम जनता, आशियाना परिसर के मुख्य भवन तक प्रवेश कर सकेगी.

इस दौरान लोगों को राष्ट्रपति आशियाना के साथ ही भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजीमेंट पीबीजी के इतिहास और इसके 186 साल पुराने अस्तबल से भी रूबरू होने का मौका मिल सकेगा. बता दें कि 186 साल पुराने ‘राष्ट्रपति आशियाना’ को अब आम जनता के लिए खोला जा रहा है.