विक्रम मिश्र, संभल. जिले में मस्जिद के सर्वे को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ. इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई, जिसमें 3 युवकों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं SP के पैर में गोली लगी है. CO संभल सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. शहर के कई इलाकों में दंगे की स्थिति बनी हुई है. मामले में करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- सड़क पर दौड़ा मौत का ट्रकः तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी ठोकर, जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की 1 बेटी का निधन, 2 की हालत गंभीर
बता दें कि संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया था. उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही एकदम सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे. सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसी बीच पथराव हो गया.
वहीं देखते ही देखते दंगा भड़क गया. इस दौरान दंगाइयों ने गोलीबारी की. घटना में CO अनुज चौधरी ने 3 युवकों की मौत की पुष्टि की है. तीनों युवक की मौत दंगाइयों के गोलीबारी से हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की टीम को तैनात किया गया है.
मामले को लेकर संभल में कमिश्नर आञ्जनेय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दंगे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 2 महिलाओं सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी. बवाल क्यों हुआ इसको लेकर भी जांच की जा रही है. बवाल करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें