रुड़की. शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया. शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. हालांकि, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि यह पूरी घटना खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव की है. जहां बीती रात मुस्लिम समाज के एक परिवार में एक शादी समारोह चल रहा था. देर रात किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी और गोली 9 साल के रियान को लग गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- बच के रहना रे बाबा! विदेश में नौकरी का झांसा देकर 24 लाख की ठगी, युवक ने पैसा वापस मांगा तो…
इसे भी पढ़ें- 2 करोड़ दो वरना… यूट्यूबर Sourav Joshi को धमकी देने वाला गिरफ्तार, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पीएम के लिए रुड़की भिजवाया. वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इधर, थाना प्रभारी का कहना है कि बच्चे के शरीर पर गोली लगने का निशान मिला है. प्रथम दृष्टया बच्चे की मौत गोली लगने से हुई लग रही है. मामले की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक