Loan Camp : दरभंगा में एम्स निर्माण कार्य का शिलान्यास होने के बाद अब 29 नवंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान में बड़े समारोह में शामिल होंगी। इस दिन 45 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत 1300 करोड़ रुपए का लोन बांटा जाएगा।

इन लोन के तहत होगा पैसों का वितरण
केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा बांटे जाने वाले लोन में मुद्रा योजना, कृषि व्यापार ऋण, वाहन रोजगार ऋण, अन्य स्वरोजगार से जुड़े ऋण शामिल हैं। इसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के नए अवसर देना है।

मिथिला के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : हरि सहनी
प्रदेश के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार मिथिला के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसका प्रमाण एम्स का शिलान्यास और अब ऋण वितरण कार्यक्रम है। इससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा।

युवाओं के लिए बहुत बड़ा तोहफा : गोपाल जी ठाकुर
दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। यह कदम रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा। इससे व्यक्तिगत लाभ के साथ-साथ दरभंगा और पूरे मिथिला क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें