गर्मियों के मौसम में एसी खूब बिकते हैं और खूब इस्तेमाल में लाए जाते हैं. सर्दियां आते ही इन्हें कवर कर रख दिया जाता है. इंडोर यूनिट को तो हम कवर कर देते हैं लेकिन आउटडोर यूनिट को प्लास्टिक या कवर से पैक कर देने से फायदा कम  नुकसान ज्यादा होता है. क्योंकि एयर कंडीशनर व  आउटडोर यूनिट को ऐसे मटेरियल से बनाया जाता है, ताकि वह पानी या ओस पड़ने पर खराब न हो. आउटडोर यूनिट को कवर करने से उसमें पानी या नमी जमा हो जाती है. अगर, आप एसी पैक करने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें.

बन सकता है कीड़े-चूहों का घर

अगर, आप आउटडोर यूनिट को कवर कर रहे हैं तो ली है कि इसमें चूहे और कीड़े अपना घर बना लें. ऐसा हुआ तो इंटरनल वायर्स को काट देंगे. इससे आप भारी नुकसान उठाने के लिए तैयार रहें.

फंगस और बैक्टीरिया का खतरा

आउटडोर को प्लास्टिक या फिर पॉलीथीन से कवर कर देते हैं. लेकिन, प्लास्टिक या पॉलीथीन से कवर करते हैं तो  एयर फ्लो बंद हो जाएगा. इससे एसी में फंगस और बैक्टीरिया   पनपेयेंगे. और गर्मी में एसी चालू करने पर न सिर्फ स्मेल आएगी बीमारियों का खतरा भी है. इसलिए ऐसा न करें.

जानिए कैसे करें सुरक्षित

शेड बना लें

देखिए, आउटडोर यूनिट को इस तरह से बनाया जाता है कि वह किसी भी मौसम खराब न हो. बावजूद इसके अगर आप कवरिंग कर रहे हैं प्लास्टिक की जगह, आप इसे लकड़ी के शेड से कवर करें. ताकि इसमें सीधे पानी, घूप, धूल न जाए.

पावर सप्लाई बंद कर दें

मौसम बदलने और यूज़ न होने की स्थिति में इसे बंद कर दें. ऐसा करने से करंट या इंटरनल पार्ट डैमेज होने की समस्या नहीं होती.

सर्विस कराएं

पैक करने से पहले एसी की सर्विसिंग करवा लें. इससे इसकी सफाई हो जाती है. पार्ट्स सुरक्षित रहते हैं. ठंड में भी इसे कुछ देर के लिए स्टार्ट करके चेक करते रहें. ताकि पार्ट्स जाम न हों.