मुजफ्फरनगर. बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम आए दिन अपने विवादित बयानों के लेकर सुर्खियों मे रहते हैं. एक बार फिर संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में आयोजित एक कार्यक्रम में मौलानाओं और मदरसों को लेकर विवादित बयान दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘बबुआ’ का बलात्कारी नेता! कन्नौज, अयोध्या के बाद अब बदायूं में दरिंदगी, सपा नेता ने मां-बेटी का किया रेप, दी जान से मारने की धमकी

पूर्व विधायक संगीत सोम ने मौलानाओं और मदरसों को लेकर कहा, अगर तुम इकट्ठे रहोगे तो किसी की औकात नहीं है, कोई तुम्हारा बल भी बांका नहीं कर सकता. और रही बात अनपढ़-गंवार मौलानाओं, दो-दो टके के मौलवी की तो इन्हें पूछ कौन रहा. तुम इकट्ठे रहो, इनकी तो जब चाहेंगे, तब क्लास लगा दूंगा.

इसे भी पढ़ें- मंदिर, मस्जिद और मौत का खेलः संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे पर भड़का दंगा, पथराव-गोलीबारी से 3 युवकों की गई जान

आगे संगीत सोम ने ये भी कहा कि मौलाना मदरसे में आतंकवाद का पाठ पढ़ाते हैं. मदरसे में बच्चों को गलत काम सिखाए जाते हैं. बच्चों को पढ़ने की शिक्षा नहीं देते. वहीं एक हमारे गुरुकुल हैं, जहां बच्चों को देश बचाने की शिक्षा दी जाती है, बच्चों को संस्कार दिए जाते हैं.