दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक ग्रामीण ने स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, यह पूरी घटना तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पदम केसली प्राथमिक शाला की है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पन्नालाल नोरिया का बेटा बीमार था. जिसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. शिक्षक सतीश रिछारिया उसे मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे थे. बाद में उसकी मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP को डिजिटल अरेस्ट का प्रयासः अधिकारी को जैसे ही वर्दी में देखा, कॉल काट दिया, जागरुकता ही एकमात्र साइबर अपराध से बचाव

बेटे की मौत का जिम्मेदार मानते हुए पन्नालाल नोरिया ने शिक्षक कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गया. हमले में शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद शिक्षक को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर किया गया.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ से मंडला आने वाले ट्रकों से हो रही अवैध वसूली: व्यापारी ने मंडी उप निरीक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 20 हजार रुपए एक्स्ट्रा देने से मना करने पर…

फिलहाल, जबलपुर में घायल शिक्षक का इलाज जारी है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को धर दबोचा. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m