IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नीलामी जारी है. इस बार कुल मिलाकर 577 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. अधिकतम 204 खिलाड़ी बिकेंगे. सबसे पहले 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगी. सभी पर करोड़ों की बारिश हुई है.

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025  के लिए  सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन जारी है. पहले 2 सेट में 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगी. सभी टीमों ने इन पर जमकर पैसा लुटाया.स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने  इतिहास रच दिया है. वो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा है. दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. आइए जानते हैं किसे कितना पैसा मिला…

सबसे पहले बिकने वाले यह 12 मार्की खिलाड़ी

अर्शदीप सिंह (भारत)- पंजाब किंग्स ने आरटीएम का यूज करके 18 करोड़ में अपने साथ रखा है.

कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)- पंजाब किंग्स ने रिलीज किया था, इस बार 10.75 करोड़ में गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया है.

श्रेयस अय्यर (भारत)- केकेआर ने रिलीज किया था. इस बार पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा है.

जोस बटलर (इंग्लैंड)- राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया था, इस बार गुजरात की टीम ने 15.75 करोड़ में खरीदा है.

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- इस खिलाड़ी को केकेआर ने रिलीज किया था, इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा है.

ऋषभ पंत (भारत)- पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया था, इस बार लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा है. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने हैं.

मोहम्मद शमी (भारत)- गुजरात टाइटंस ने रिलीज किया था, इस बार 10 करोड़ की कीमत में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा है.

डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- गुजरात की टीम ने रिलीज किया था, इश बार लखनऊ ने 7.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

युजवेंद्र चहल (भारत)- राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया था. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया है.

मोहम्मद सिराज (भारत)- आरसीबी ने रिलीज किया था, इस बार गुजरात ने 12.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)- पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था, इस बार इस ऑलराउंडर को आरसीबी ने 8.75 करोड़ में खरीदा है.

केएल राहुल (भारत)- लखनऊ की टीम ने रिलीज किया था, इस बार उन्हें दिल्ली की टीम ने 14 करोड़ में खरीदा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H