रायपुर। आचार्य श्री महाश्रमण जी के शिष्य मुनि सुधाकर के सानिध्य में यूफ़ोरिया अपार्टमेंट के विशाल प्रांगण में भाग्योदय का विज्ञान स्वर विज्ञान विषय पर भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी परिवार के साथ भाग लिया।

मुनि सुधाकर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा स्वर विज्ञान एक अत्यंत गोपनीय, रहस्यमई एवं शक्ति जागरण का सशक्त माध्यम है। प्राचीन शास्त्र में इसका विशद वर्णन मिलता है। हमारे शरीर में बहत्तरसो नाड़ियाँ है जिसमे तीन नाड़ियाँ अति महत्वपूर्ण है। इड़ा, पिंगला और सुषुम्ना नाड़ि पर ही प्राण शक्ति केंद्रित है। स्वर के विज्ञान को यदि ध्यान में रखकर कार्य किया जाए तो जीवन में सफलता का स्तर बढ़ सकता है। स्वर विज्ञान सफलता का रहस्य है।

भौतिकता के युग में अध्यात्म सही राह दिखाता है – सांसद अग्रवाल

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा भौतिकता के युग में अध्यात्म सही राह दिखाता है। आध्यात्मिकता से ही सुखी और स्वस्थ जीवन संभव है। मुनिश्री ने रायपुर में अध्यात्म की गंगा बहाई है। इस दौरान तेरापंथ सभा रायपुर एवं पारख परिवार ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया।

कार्यशाला से पूर्व इंदर चंद पंकज पारख परिवार ने यूफ़ोरिया के प्रांगण में भव्य स्वागत किया। विभिन प्रकार की रंगोलिया एवं शंखध्वनि की गई। मंगलाचरण पारख परिवार की बहनों ने, स्वागत रायपुर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष गौतम गोलछा, आभार पंकज पारख एवं संचालन विकास सिपानी ने किया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं उद्योग पति भी हुए शामिल।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H