कुमार इंदर, जबलपुर/ शिखिल ब्यौहार, भोपाल। Sambhal Jama Masjid Survey: उतर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा की आग मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है। इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। वक्फ बोर्ड बिल पर पार्लियामेंट में काफी चर्चा हो चुकी है। उम्मीद है पार्लियामेंट्री कमिटी जल्द अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। 

वीडी शर्मा ने महाराष्ट्र चुनाव समेत कई मुद्दों पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में भाजपा की जीत हुई। जनता ने पीएम मोदी के विकास मॉडल को चुना है। विजयपुर सीट हम हारे, लेकिन हार का अंतर बहुत कम हुआ। बुधनी में जीत का अंतर कम होने पर विचार होगा। बीजेपी के संगठन चुनाव में उम्र के फैक्टर का ख्याल रखा जाएगा। 

संत समिति की दंगा करने वालों को खुली चेतावनी  

संत समिति ने संभल के जामा मस्जिद को लेकर दंगा भड़काने वालों को चेतावनी दी है। अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष स्वामी अनिल आनंद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सर्वे में बाधा डालने का अपराध हुआ है। दंगा कर हिंसा करने वालों को खुली चेतावनी दी। अब संत समाज और अखाड़े घटना स्थल पर जुटेंगे। 

उन्होंने सरकार से मांग की है कि साधु, संतों, संन्यासियों, बाबाओं और अखाड़े के साथ सर्वे हो। यह लोग हमेशा घटिया हरकत करते हैं। हिंदू समाज के खिलाफ दंगा भड़काने की कोशिश करते हैं। सरकार हमारी मांग पर अनुमति दे। देश में  60 हजार मंदिरों को तोड़ा, 3 हजार मंदिर तोड़ मस्जिद तानी। पूरे अखाड़े और पूरे संत वहीं डेरा डालकर बैठेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m