न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। एमपी के अनूपपुर जिले से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को परेशान करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने के केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. यह मामला कोतमा थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि राहुल जैन, रवि प्रकाश तिवारी, लक्ष्मण प्रसाद तिवारी और नीतेश जैन को फर्जी फेसबुक आईडी से परेशान किया जा रहा था. उन्होंने अब इसकी शिकायत थाने में की है. फरियादियों की मुताबिक, अनामिका शर्मा नाम से कोई फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट कर परेशान किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- B.Ed कॉलेज फर्जीवाड़ा: उच्च शिक्षा मंत्री बोले- अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा विश्वविद्यालय
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुंदरेस मरावी ने साइबर सेल की मदद से फर्जी आईडी का पता लगवाया. जांच में सामने आया कि कोतमा का रहने वाला शशांक सराफ अनामिका शर्मा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को परेशान करता था. इस पूरे मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ 336 ( 4), 352, 351 (4 ) और 66 डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक