Bihar Minority Vote: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा है सीएम नीतीश कुमार को अल्पसंख्यक समुदाय वोट नहीं देता है। यह जानते हुए भी नीतीश उनके लिए लगातार काम कर रहे हैं। ललन ने कहा कि नीतीश ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए क्या-क्या नहीं किया, क्योंकि हमारे नेता एक समुदाय के लिए नहीं, बल्कि पूरे बिहार के बारे में सोचते हैं। बता दें, केंद्रीय मंत्री आज मुजफ्फरपुर में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

‘किसी से छिपा हुआ नहीं है यह’
ललन ने कहा कि नीतीश की जब से बिहार में सरकार बनी है, उस दिन से अल्पसंख्यक लोगों के लिए किए गए काम किसी से छिपा नहीं है। लालू यादव और राबड़ी देवी के राज में इस समुदाय की क्या स्थिति थी? आप लोग यह भला किसी से छिपा है क्या? आज देखिए किस प्रकार से मदरसा से लेकर उर्दू शिक्षक और बुनियादी ढांचों में बदलाव शिक्षण संस्थान और अन्य सुविधाओं को दिया गया है।

नीतीश अच्छे से जानते हैं कौन हमें वोट देता है और कौन नहीं : ललन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश अच्छी तरह जानते हैं कि कौन हमें वोट देता और कौन नहीं देता है। उसके बाद भी वो प्रदेश के बारे में सोचते और विकास के काम करते हैं। बता दें,बिहार में हुए विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनावों में राजद ने अपनी दो मौजूदा सीटें खो दीं। वहीं, एनडीए ने चारों सीटों पर जीत हासिल की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें