न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। छत्तीसगढ़ की सीमा लांछकर भालू अनूपपुर (MP) की सीमा में आ रहे हैं. बीते तीन दिनों से एक भालू बेंकटनगर क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को दे दी है. वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

ग्रमीणों के अनुसार, बीते तीन दिनों से एक भालू वेंकटनगर गांव के आसपास छत्तीसगढ़ के खैरछिटी इलाके के जंगल से रात होते ही पड़ोस के अनूपपुर जिले के अंतिम छोर में बसे वेंकटनगर गांव के आसपास आकर विचरण कर रहा है. पिछले दिनों वेंकटनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में विचरण करते रेलवे कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने देखा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरा पति…’, महिला सरपंच ने उठाया ऐसा कदम की पति के उड़े होश, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

भालू बोरा तालाब के पास और पुलिस सहायता केंद्र के पीछे से विचरण करते हुए देखा गया है. वेंकटनगर निवासी आशीष तिवारी ने वन विभाग को सूचना दी है. वन विभाग के कर्मचारी भालू पर नजर बनाए रखते हुए हैं. साथ ही लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m