धनराज गवली, शाजापुर। मक्सी में रविवार को अचानक नर्मदा पाइप लाइन फूटने से एक किसान का खेत तालाब में तब्दील हो गया. करीब डेढ घंटे तक नर्मदा लाइन से पानी निकलता रहा, जिसके कारण काला भाटा क्षेत्र के किसान की करीब सात बीघा फसल पूरी तरह चौपट हो गई. इसके साथ ही पाइप लाइन में अधिक प्रेशर होने के कारण खेत की मिट्टी कट गई और गड्ढा बन गया. नर्मदा पाइप लाइन फूटने से योजना से जुड़े अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
बीते दिनों मक्सी क्षेत्र में नर्मदा पाइप लाइन से किसानों को पानी दिए जाने का कार्य शुरू किया गया था, जिससे किसान काफी खुश थे. लेकिन नर्मदा पाइप लाइन परियोजना के अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों की खुशी ज्यादा दिन तक उनके चेहरे पर टिक सकी. दरअसल, रविवार को मक्सी कालाभाटा क्षेत्र में नर्मदा परियोजना की लाइन फूट गई, जिसके कारण किसान कमलसिंह की फसल की सात बीघा फसल को नुकसान पहुंचा. वहीं मिट्टी के कटाव के कारण खेत में बड़े गड्ढे बन गए हैं. किसान कमलसिंह ने बताया कि लाइन फूटने की जानकारी परियोजना के अधिकारियों को तत्काल दी गई थी. लेकिन करीब डेढ घंटे तक लाइन बंद नहीं की गई, जिसके कारण प्रेशर के साथ पानी निकलता रहा और कालाभाटा क्षेत्र में सड़कें जलमग्र हो गई.
इसे भी पढ़ें- शराब पीने ठेके पहुंचे युवक की हार्ट अटैक से मौत, जमीन पर छोड़कर भागे दोस्त, पुलिस ने की FIR
इसे भी पढ़ें- महिला सशक्तिकरण का शंखनाद: 25 हजार कन्याओं ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का किया पाठ, देखें VIDEO
किसान के नुकसान की कौन करेगा भरपाई?
कालाभाटा क्षेत्र के किसान कमलसिंह की करीब सात बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. अब ऐसे में सवाल उठता है कि किसान की फसल की भरपाई कौन करेगा? इस मामले में जब नर्मदा परियोजना के इंद्रजीतसिंह से बात की गई तो उन्होंने दबी जुबान में कहा कि किसान की फसल का नुकसान हुआ, उसके लिए प्रोसेस की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि किसान के नुकसान की भरपाई होगी या नहीं. टेस्टिंग के समय ऐसा होता है. लाइन लीकेज की सूचना मिलते ही वाल बंद करवा दिया गया था. जहां से लाइन लीके हुई है, वहां रिपेयरिंग का कार्य किया जाएगा. किसान के नुकसान भरपाई के लिए प्रोसेस की जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक