IED in Amritsar: पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर रविवार सुबह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बम की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, सुबह राहगीरों ने पुलिस स्टेशन के नजदीक संदिग्ध वस्तु देखी और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि यह एक IED है, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी. बम निरोधक दस्ते ने इसे सुरक्षित तरीके से कब्जे में लिया और इलाके की तलाशी शुरू कर दी.

साजिश की आशंका

पुलिस इस घटना को एक बड़ी साजिश से जोड़कर देख रही है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि IED को रणनीतिक रूप से पुलिस स्टेशन के पास रखा गया था, ताकि अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाया जा सके. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसे किसने और क्यों रखा.
इस घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि संदिग्ध वस्तु को यहां किस समय और कैसे रखा गया.

गौरतलब है कि फरवरी 2023 में इसी अजनाला थाने पर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों ने हमला किया था. उस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तलवारों और लाठियों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस बैरिकेड तोड़कर थाने पर कब्जा कर लिया था. यह घटना एक बार फिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.