CG Morning News: रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 25 नवंबर को नई दिल्ली के प्रवास पर रहेंगे और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री साय दोपहर 2.15 बजे अपने निवास से कार द्वारा रवाना होकर 2.30 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचेंगे और विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे. श्री साय साढ़े चार बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली पहुंचेंगे और वहां से छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे. छत्तीसगढ़ सदन में शाम 5 बजे से 7.45 बजे बजे तक रूकने के बाद कार द्वारा पालिका सर्विसेस इंस्टिट्यूट विनय मार्ग चाणक्यपुरी जाएंगे. मुख्यमंत्री वहां से रात साढ़े आठ बजे छत्तीसगढ़ सदन के लिए रवाना होंगे. श्री साय रात 9.30 बजे नई दिल्ली से विशेष विमान द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और रात 11.30 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर लौट आएंगे. मुख्यमंत्री विमानतल से कार द्वारा रात 11.45 बजे रायपुर स्थित अपने निवास पहुंचेंगे.
जुआ में हारने पर पत्नी- बच्चों की पिटाई, नशेड़ी पर FIR
रायपुर. महिला थाने में बिलासपुर निवासी गुरविन सिंह गंभीर के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का जुर्म दर्ज किया गया है. रिपोर्ट आरोपी की पत्नी संदीप कौर निवासी श्यामनगर ने लिखाई है. आरोप है कि आरोपी पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा है. जुआ में हारने के बाद वह नशा करके पत्नी व तीनों बच्चों की पिटाई करता रहा है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शादी 4 फरवरी 2013 को दयालबंद निवासी गुरविन सिंह गंभीर के साथ हुई थी. आरोपी जुआ, शराब का आदी है. तीन साल बाद ही आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी थी. 18 दिसंबर 22 को पीड़िता बच्चों के साथ रिश्तेदार की शादी में रायपुर आई, तब आरोपी ने काफी विवाद किया. मायके में ले जाकर मारपीट भी की. पिता व भाई ने बीच-बचाव किया. दूसरे दिन वह पत्नी व तीनों बच्चों को छोड़कर चला गया. महिला ने बताया कि ससुराल में उसे व उसके बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जुर्म दर्ज कर लिया है. प्रकरण की जांच जारी है.
राजधानी में बढ़ी ठंड पारा पहुंचा 15
रायपुर. राजधानी में ठंड बढ़ने के साथ ही लोग अब गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं. रायपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है लेकिन शहर के कई इलाकों में ज्यादा ठंड का अहसास हो रहा है. उधर, माना में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर छत्तीसगढ़ खासकर सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने एक-दो जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है. साथ ही वातावरण के मध्य स्तर में नमी का आगमन प्रारंभ हो रहा है, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश के सरगुजा संभाग के एक-दो जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बने रहने की सम्भावना है. 26 नवंबर से दक्षिण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में वृद्धि सम्भावित है.
सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर में कड़ाके की ठंड
प्रदेश के सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सरगुजा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, सूरजपुर में 8.8 डिग्री और बलरामपुर- रामानुजगंज में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री व कोरिया में 10.7 डिग्री रहा. इधर, महासमुंद में 11.9 डिग्री, राजनांदगांव में 13 और बालोद में 13.7 दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान में परिवर्तन की संभावना कम
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. रायपुर में 25 नवंबर को आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आस- पास रह सकती है.