Jitesh Sharma: RCB ने जितेश को एक मजबूत फिनिशर और भरोसेमंद विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया है. आगामी सीजन में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 को लेकर माहौल बना हुआ है.  सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन का मेगा ऑक्शन चल रहा है. पहले दिन कई खिलाड़ियों ने चौंकाया. इनमें एक नाम भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा का भी रहा, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं. पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले जितेश को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 11 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. उनकी सैलरी में रिकॉर्ड 5500% की बढ़ोतरी हुई है.

5500% सैलरी बढ़ोतरी का रिकॉर्ड

IPL 2024 में जितेश की सैलरी 20 लाख रुपए थी. IPL 2025 में यह बढ़कर 11 करोड़ रुपए हो गई.  सैलरी में 5500% की बढ़ोतरी का यह एक अद्भुत रिकॉर्ड है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

जितेश शर्मा को लेकर इन टीमों के बीच हुआ बिडिंग वॉर

जितेश इस बार 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में थे. सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बोली शुरू की, लेकिन RCB ने शुरुआत से ही उन्हें अपनी टीम में लेने का मन बना लिया था.  लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स भी इस बिडिंग वॉर में शामिल हुए.  

पंजाब ने RTM यूज किया, लेकिन RCB ने लुटा दिए 11 करोड़

जिते पर बोली 7 करोड़ रुपए तक पहुंचने पर पंजाब किंग्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल किया. इसके बाद RCB ने सीधा प्राइस 11 करोड़ रुपए कर दिया, जिसके बाद पंजाब ने हाथ खींच लिए. इस तरह जितेश शर्मा RCB का हिस्सा बन गए.

जितेश शर्मा का IPL सफर

जितेश ने IPL 2016 और 2017 में मुंबई इंडियंस (MI) के साथ शुरुआत की, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला.  IPL 2022 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा और डेब्यू का मौका दिया.  उन्होंने लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाई.

जितेश शर्मा का आईपीएल में प्रदर्शन

अब तक 40 IPL मैच खेलकर उन्होंने 730 रन बनाए हैं. औसत 22.81 और स्ट्राइक रेट 151.14 का रहा, भले ही अर्धशतक न लगा हो, लेकिन जितेश ने निचले क्रम पर टीम को कई बार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.