सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: पूर्वी चंपारण में भू-माफिया का आतंक इतना बढ़ गया है कि आम आदमी को छोड़िए अब भू-माफिया लोगों की सुरक्षा की गारंटी देने वाले पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं. भू-माफिया के लोगों ने जिला समाहरणालय के पीछे बने पुलिस शूटिंग प्वाइंट को ही चुरा कर बेच दिया है. आइए जानते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है?
ट्रेनिंग के लिए बना है शूटिंग प्वाइंट
बता दें कि मोतिहारी के जिला समाहरणालय के पीछे पुलिस के जवानों को निशानेबाजी के लिए बंदूक चलाने और निशानेबाजी की ट्रेनिंग देने के लिए शूटिंग प्वाइंट बना है. शूटिंग प्वाइंट के पास मिट्टी का टीला भी बनाया गया है, ताकि शूटिंग के दौरान गोली इधर-उधर ना जाकर उस मिट्टी के टीले में लगे और लोगों की सुरक्षा हो सके. लेकिन भू-माफियाओं ने उस मिट्टी को ही चोरी चुपके काटकर बेच देने के काम किया है.
ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह भागलपुर में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र की मौत, घटना का दर्दनाक VIDEO आया सामने
मोतिहारी एसपी ने दिए जांच के आदेश
एसपी स्वर्ण प्रभात ने खुद जाकर शूंटिंग प्वाइंट का जायजा लिया और साफ-सफाई के साथ-साथ जांच के आदेश दिए है. मोतिहारी में पुलिसकर्मियों के गोली चलाने की शूटिंग कई वर्षों से बंद है. वहीं, मजुरहा में बने शूंटिंग प्वाइंट अब अतिक्रमण के शिकार हैं. एक तरफ नगर निगम के कचड़े को शूंटिंग प्वाइंट पर जमा कर जलाया जा रहा है, तो दूसरे तरफ मोतिहारी के भू-माफियाओं ने मिट्टी के को काटकर बेच देने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- सहरसा में आदमखोर सियार का आतंक, खेत में काम कर रहे 5 लोगों को बनाया अपना शिकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें