IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहा है. आरसीबी 83 करोड़ रुपये के बजट के साथ नीलामी में उतरी है. पहले दिन उसने 6 खिलाड़ी खरीदे.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने 18वें सीजन में खिताब जीतने की पूरी तैयारी की है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन उनसे कई धुरंधरों को टीम में जोड़ा है. मेगा ऑक्शन में आरसीबी की रणनीति देख ये साफ हो गया कि वो इस बार मजबूत स्‍क्‍वाड बनाना चाहती है, जिससे खिताब का सूखा खत्म किया जाए. इस फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले अपने 3 प्रमुख खिलाड़ियों में विराट कोहली, रजत पाटीदार, और यश दयाल को रिटेन किया था. ऑक्शन के पहले दिन उनसे खास प्लेयर को खरीदा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

  1. विराट कोहली-21 करोड़
  2. रजत पाटीदार-11 करोड़
  3. यश दयाल- 5 करोड़

RCB ने खरीदे ये धुरंधर

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने पहले दिन 3 बड़े खिलाड़ी खरीदे हैं. फिल सॉल्‍ट की बेस प्राइस 2 करोड़ थी, उन्हें टीम ने 11.50 करोड़ में खरीदा है. जितेश शर्मा की बेस प्राइस 1 करोड़ था, जिन्हें टीम ने 11 करोड़ में खरीदा है. जोश हेजलवुड की बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए थे, उन्हें विराट की टीम ने 12.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

नीलामी में खरीदे गए आरसीबी के खिलाड़ी

  1. जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये)
  2. फिलिप साल्ट (11.50 करोड़ रुपये)
  3. लियाम लिविंगस्टन (8.75 करोड़ रुपये)
  4. रसीख दर सलाम (6 करोड़ रुपये)
  5. सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये)
  6. जोश हेजलवुड (12.50 करोड़ रुपये)