सुशील सलाम, कांकेर- कांकेर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने पानीडोबीर गांव में माओवादियों द्वारा मारे गए नक्सलियों  की याद में बनाये गए लकड़ी के दस फीट ऊंचे स्मारक को जलाकर राख कर दिया है. कांकेर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीएसपी अमृत कुजूर ने बताया कि अंतागढ़ थाना, डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ के जवानों को संयुक्त अभियान पर जंगलों में भेजा गया था. इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के पनीडोबीर (खेतपारा ) में माओवादियों ने सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए नक्सलियों की स्मृति में लकड़ी का स्मारक बनाया था. उसे जवानों ने जलाकर राख कर दिया है.

डीएसपी ने बताया कि जंगलों में माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और नक्सली संगठन कमजोर हुआ है. ग्रामीणों से मिलकर उन्हें नक्सलियों से दूर रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जंगलों में हथियार लेकर भटक रहे माओवादियों के परिजनों से भी नक्सलियों को सरेंडर करने की अपील की गई है. उन्होंने आगे कहा कि हथियार छोड़कर राष्ट्र की मुख्यधारा में जुड़ने वाले नक्सलियों को गले लगा कर स्वागत किया जाएगा, लेकिन जो माओवादी हिंसा कर रहे हैं वह समय रहते आत्मसमर्पण कर दें.