जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इन दिनों अवैध शराब, गांजे और नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। इसी के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर नशीले इंजेक्शन के काले कारोबार का शिकंजा कसा है।

बंद चेक पोस्ट के पास अवैध वसूलीः परेशान ट्रक ड्राइवरों ने हाइवे किया जाम, दोनों ओर ट्रकों की लगी लंबी कतारें

पुलिस ने नशीले इंजेक्शन और दवाइयां के कारोबार में लिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घर में छापेमार कार्रवाई की। जिसमें आरोपी अवैध तरीके से घर में नशीली दवाइयां रखकर बेच रहा था। मौके से पुलिस ने 3 हजार कोरेक्स सिरप और 80 हजार की करीब दवाइयां जब्त की।

फिर सवालों से घिरा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: शिकार कर रहे टाइगर के करीब पहुंची जिप्सी, सुरक्षा और प्रबंधन पर उठे सवाल, देखें Video

जानकारी के अनुसार, आरोपी गढ़ा फाटक स्थित किराए के मकान में रह रहा था। वहीं से अपना काला धंधा चला रहा था। मामले की सूचना पर पुलिस ने घर में छपाकर कार्रवाई कर विनोद करी और विक्की चौधरी को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m