Bihar News: बिहार में आज सोमवार 25 नवबंर से विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. शीतकालीन सत्र को लेकर RLM सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पटना में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शीतकालीन सत्र पर उन्होंने कहा कि, “विपक्ष के लोग सदन में बहस हो इसमें रुचि नहीं रखते. विपक्ष के लोग हंगामा करके ही समय जाया करते हैं. विपक्ष को चाहिए कि सदन में बात रखें और सरकार उस पर जवाब देगी, लेकिन विपक्ष को जनता के मद्दों से मतलब नहीं है.”

तेजस्वी यादव को लेकर कही ये बात

उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि, “महाराष्ट्र में फिर से NDA की सरकार बनने जा रही है. बिहार में कुछ लोगों के दावों की पोल खुल गई है और सभी सीटें NDA के खाते में चली गई हैं. झारखंड में जनता ने JMM को आशीर्वाद दिया है, हम जनता के फैसले का स्वागत करते हैं.”

RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि, “उन्हें पहले बिहार को देखना चाहिए. यहां उनकी जमीन खिसक रही है और वे दूसरे राज्य में राजनीति करने चले हैं. पहले यहां देखें फिर दूसरे राज्यों की बात करें.”

ये भी पढ़ें- ‘नहीं चलेगा जमीन जिहाद’, मौलाना मदनी के कार्यक्रम में लहराए गए ISI के झंडे, BJP विधायक ने की गिरफ्तारी की मांग

सत्र के हंगामेदार होने के आसारा

उपचुनाव परिणाम और आगामी विधानसभा चुनाव के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार दिख रहे हैं.

एक तरफ जहां राज्य की कानून व्यवस्था, अपराध और जहीरीली शराब से हुईं मौतों को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. इसके अलावा राज्य में बिजली स्मार्ट मीटर का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. इसे लेकर आरजेडी आंदोलन भी कर चुकी है. ऐसे में सत्र के दौरान सभी की नजरें सत्ता पक्ष के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भूमिका और तेवर पर होंगी.

ये भी पढ़ें- कैसे होगी सुरक्षा! मोतिहारी में भू-माफिया ने चुराकर बेच दिया पुलिस का ट्रेनिंग प्वाइंट, जानें पूरा मामला?