पटना. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना मास्टर स्ट्रोक का खुलासा कर दिया है. रायपुर की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि 2019 के चुनाव में उनकी सरकार आएगी तो गरीबों के लिए न्यूनतम आय सुनिश्चित की जाए. लेकिन ये न्यूनतम आय कितनी होगी. इसका खुलासा उन्होंने उस वक्त नहीं किया था. राहुल गांधी ने आज इसका ऐलान कर दिया. उन्होंने पटना की रैली में लाखों लोगों के बीच ऐलान किया कि उनकी सरकार आने पर न्यूनतम 10 हज़ाय आय हर परिवार की सुनिश्चित की जाएगी.
ये कांग्रेस का 2019 का सबसे बड़ा एजेंडा होगा. जब कांग्रेस अध्यक्ष रायपुर आये थे, तो ये माना गया कि न्यूनतम आय का वादा इसलिए कर दिया क्योंकि कुछ दिन बाद पेश होने वाले बजट में मोदी सरकार इसका ऐलान न कर दे. बीजेपी के एक खेमे में इसे लेकर सुगबुगाहट थी. इसे भांपते हुए राहुल गांधी ने चौका जड़ा. फिर उन्होंने इंतज़ार किया. एनडीए सरकार की बजट का. बजट पेश हुआ तो मोदी ने इसके जवाब में मिडिल क्लास को लुभाने के लिए आयकर की सीमा 5 लाख रुपये करने और 5एकड़ से कम रकबे वाले किसानों को सालाना 6 हज़ार रुपये देने का वादा किया.
जब मोदी ने अपना बजट का बाउंसर मारा तो अब राहुल गांधी ने छक्का जमाते हुए प्रति परिवार 10 हज़ार रुपये न्यूनतम आमदनी का वादा करके सिक्सर जमा दिया है. इस सभा में उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह वह जुमलेबाजी नहीं कर रहे हैं और सरकार बनने पर यह वादा हर हाल में पूरा किया जाएगा. राहुल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने लंबे-चौड़े वादे किए थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने का बाद एक भी वादा पूरी नहीं किया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अपने सभी वादे पूरे करती है.