हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यूरेशिया ग्रुप की बैठक का आज पहला दिन है। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय बैठक के वेलकम सेशन में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, और सांसद शंकर लालवानी ने शिरकत की। बैठक के उद्देश्यों की जानकारी भारतीय वित्तीय मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल ने दी। उन्होंने इंदौर को भारत की संस्कृति और इतिहास का प्रतीक बताया। कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासन की ओर से अतिथियों का स्वागत करते हुए इंदौर की गर्मजोशी और सेवाभाव की तारीफ की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसे देश के सबसे स्वच्छ शहर के लिए गर्व का पल बताया।

फैक्ट्री में करंट लगने से युवक की मौत: परिजनों ने कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप, गेट पर शव रख करेंगे मुआवजे की मांग 

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि, यह बैठक मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अपराधों पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभाएगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने स्वागत भाषण में भारत की “वसुधैव कुटुंबकम” की परंपरा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को रेखांकित किया। उन्होंने भारत की कोविड वैक्सीन उपलब्धियों और वैश्विक शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को भी विशेष रूप से उल्लेखित किया। स्वागत सत्र के बाद प्रतिनिधियों ने रणनीति बनाने की प्रक्रिया शुरू की। यह बैठक 29 नवंबर तक चलेगी, जिसमें आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराध पर चर्चा की जाएगी। या बैठक देश में 16 साल बाद आयोजित की जा रही है और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में बैठक पहली बार आयोजित हो रही है।

लूट मामले में दो थाने के टीआई पर बड़ी कार्रवाई: एक को किया लाइन अटैच, दूसरे के खिलाफ बिठाई जांच कमेटी

यूरेशिया पार्क में 25 देश के 200 प्रतिनिधि करेंगे पौधा रोपण

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अपने नवाचार के लिए जाना जाता है और यूरेशियन ग्रुप की बैठक के बीच इंदौर एक नए नवाचार पेश करने जा रहा है जिसमें इंदौर में एक यूरेशिया पार्क बनकर तैयार किया है जिसमें 25 देश के 200 प्रतिनिधि पौधारोपण करेंगे और हर पौधे पर इन देशों के नाम अंकित किए जाएंगे इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर एक अनोखी परंपरा के लिए पहचाना जाता है यूरेशियन ग्रुप की बैठक में शामिल होने इंदौर पहुंचे सभी प्रतिनिधियों का मालवा की संस्कृति के हिसाब से स्वागत किया गया जिससे सभी प्रतिनिधि कुछ भी नजर आए इसके साथ ही देश में स्वच्छता का परचम लहराने वाले इंदौर को अब हरियाली में नंबर वन बनाने के लिए इंदौर में ग्लोबल गार्डन के बाद अब यूरेशिया पार्क बनकर तैयार किया जा रहा है जिसमें 25 देश से आए 200 गेट प्रतिनिधि पौधारोपण करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m