कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: जदयू के विधान परिषद नीरज कुमार ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है. पटना में आज मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, जब वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी बन गई है, तो उस पर लोगों को राय देना चाहिए. विपक्ष बिहार विधानसभा में हंगामा कर रहा है. यह कहीं से भी ठीक नहीं है.
नीतीश कुमार ने पेश की नजीर
नीरज कुमार ने कहा कि, नीतीश कुमार ने वक्फ बोर्ड को लेकर बिहार में नजीर पेश की है. 100 करोड रुपए के लागत के अल्पसंख्यक छात्रावास बनाए गए हैं. कई भवन वक्फ बोर्ड के संपत्ति पर बनाई गई है. कई मार्केट में बनाए गए, तो जो काम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए किया है. वह काम साफ दिख रहा है.
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर तंज कसते हुए कहा कि, राजद के लोग कभी भी अल्पसंख्यकों के लिए काम नहीं किया और आज कुछ न कुछ मुद्दा उठाकर सरकार को घेरना चाह रहे हैं. जो, कहीं से भी ठीक नहीं है. अल्पसंख्यक समाज के लोग भी जानते हैं कि बिहार में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए नीतीश सरकार ने क्या कुछ किया है?
ये भी पढ़ें- ललन सिंह के मुस्लिम वाले बयान पर भड़के भाई वीरेंद्र, कहा- JDU को भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा, जानें पूरा मामला?
ललन सिंह को सब कुछ पता- नीरज कुमार
वहीं, ललन सिंह द्वारा मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर नीरज कुमार ने कहा कि, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अल्पसंख्यकों को लेकर जो बातें कही है वह उनकी अपनी राय है. सम्मेलन के दौरान उन्होंने जो कहा है उस बयान को तोड़ मरोड़ कर कुछ लोग चला रहे हैं. जो की ठीक नहीं है. उन्होंने विधानसभा या लोकसभा चुनाव में जो हुआ उसका जिक्र एक सम्मेलन में किया था और यह उनकी अपनी राय है. हम मानते हैं कि वह अपने हिसाब से जो कुछ कहे वह सही कहे हैं. क्योंकि वह हमारे पार्टी के बड़े नेता हैं और उन्हें वोटिंग को लेकर सब कुछ पता रहता है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन में सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव मौजूद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें