चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। यहां नशे के खेप की पूर्ति आसपास के राज्यों से हो रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर नारकोटिक्स विंग की टीम ने एक्शन लेते हुए अलग-अलग दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक राजस्थान का है। इनके पास से पकड़ाए माल की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए के आसपास की बताई जा रही है।  

READ MORE: पहले कभी नहीं देखी होगी ऐसी चोरी: CCTV से बचने चोर का अजब जुगाड़, देखकर पकड़ लेंगे माथा 

पुलिस ऐसे पहुंची आरोपियों तक 

इंदौर नारकोटिक्स विंग टीम के डीएसपी संतोष हाडा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें दो कार्रवाई हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  जिसमें पहली कार्रवाई फराज, पिता नवाब खान निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान निवासी व्यक्ति के पास से 154 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 1 पिस्तौल जब्त की गई है। तो वहीं दूसरी कार्रवाई मोहसिन खान, आसिफ, चांद निवासी भोपाल के रहने वालों को पकड़ा गया है। जिनके पास से 53 ग्राम एमडी ड्रग बरामद किया गया है।  

READ MORE: थाने पहुंचकर पति बोलाः मैंने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, तो पुलिस भी रह गई दंग, यह है मामला

40 लाख का माल बरामद 

दोनों ही कार्रवाई में 40 लाख के लगभग मादक पदार्थ बरामद हुआ है, जिन पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है। दोनों कार्रवाई में नारकोटिक्स विंग के निरीक्षक प्रवीण ठाकरे ,उप निरीक्षक सीमा मिमरोट समेत अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m