Rajasthan Politics: राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी की जीत से ज्यादा चर्चा वसुंधरा राजे के एक ट्वीट और तस्वीर की हो रही है. ट्वीट में लिखा था, “सांप से कितना भी प्रेम कर लो, वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी आप पर जहर उगलेगा.” इस बयान के 24 घंटे बाद वसुंधरा राजे 113 दिन बाद बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचीं, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही वापस चली गईं.

बीजेपी कार्यालय में 15 मिनट का ठहराव
रविवार, 24 नवंबर को वसुंधरा राजे शाम 4:17 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचीं. बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचीं राजे ने लगभग 15 मिनट तक इंतजार किया, लेकिन पार्टी अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं की गैरमौजूदगी के कारण 4:32 बजे वहां से रवाना हो गईं. उन्होंने दिल्ली जाने की बात कहते हुए मुख्यालय छोड़ा.
कार्यक्रम से पहले की हलचल
राजे के अचानक आने और जाने से पार्टी में हलचल मच गई. उन्होंने विजयी विधायकों को बधाई दी और उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर शीर्ष नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना की. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी इसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी.
उपचुनाव में सक्रियता पर सवाल
राजे ने पिछले लोकसभा, विधानसभा और अब उपचुनावों में प्रचार में खास रुचि नहीं दिखाई. उनकी इस दूरी और चुनाव के तुरंत बाद किए गए ट्वीट को कई मायनों में देखा जा रहा है. राजे की अनुपस्थिति और उनके अचानक लिए गए फैसलों को लेकर राजस्थान से दिल्ली तक अटकलों का दौर जारी है.
राजनीतिक संकेत
राजे के इस कदम को राजनीतिक संकेतों के तौर पर देखा जा रहा है. जहां उन्होंने पार्टी की जीत पर बधाई दी, वहीं उनकी गतिविधियां नेतृत्व और संगठन को लेकर नए सवाल खड़े कर रही हैं. पार्टी के अंदर राजे के रुख को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan Board Exams 2026: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से
- CG News : नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने तीन IED बरामद कर किया नष्ट
- ओडिशा शॉप्स एंड कॉमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट्स बिल 2025 पास, अब महिला कर्मचारी नाइट शिफ्ट में कर सकेंगी काम
- मेडिकल छात्रों की काली करतूत, फर्जी वारंट भेजकर युवक से जटे एक लाख, मुन्नाभाई बनकर दिला चुके हैं एमबीबीएस की परीक्षा…
- MP Assembly Winter Session: विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा, लाडली बहना-आवास और किसान पर फोकास, विपक्ष ने दागे सवाल


