Navneet Rana Dance Video Viral: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में (maharashtra election result) BJP की नेतृत्व वाली ‘महायुति’ (MahaYuti) ने बंपर जीत हासिल की है। NDA गठबंधन ने 288 सीटों वाले विधानसभा में 230 सीटों पर जीत हासिल की है। महाराष्ट्र में महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत और महाविकास अघाड़ी की करारी शिकस्त के बाद पूर्व सांसद और बीजेपी नेत्री नवनीत राणा ने जमकर खुशियां मनाई। नवनीत राणा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें गुलाल खेलकर जमकर डांस करते हुए दिख रहीं हैं। साथ ही MVA और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की मौज लेती हुईं दिख रही है।
अमरावती में भाजपा नीत महायुती की जीत के बाद जश्न में शामिल नवनीत राणा ने हिंदू शेरनी का भेष धरा और शब्दों के तीर चलाते हुए पुष्पा फिल्म का डायलॉग बोला- मेरा नाम नवनीत राणा है, झुकेगी नहीं…..।
विजय जुलूस में शामिल हुईं नवनीत राणा ने चार महीने पहले अमरावती में मिली हार को भुलाते हुए विपक्ष की खुलकर मौज ली। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में नवनीत राणा ने चिरपरिचित अंदाज में डांस करते हुए पूछा- अरे भाई महाराष्ट्र में क्या खिला? उनके साथ मौजूद महिलाओं ने जवाब दिया कमल। नवनीत राणा जीत का जश्न मना रही थीं और उनके पीछे बड़ी भीड़ मौजूद थी।
अमरावती की बडनेरा सीट से पति रवि राणा ने दर्ज की है जीत
अमरावती की बडनेरा सीट से नवनीत राणा के पति ने जीत हासिल की। पति रवि राणा की जीत पर नवनीत राणा ने जमकर डांस किया। पति की जीत के बाद नवनीत राणा ने विजय जुलूस निकाला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए दिख रहीं हैं अरे भाई महाराष्ट्र में क्या खिला? उनके साथ मौजूद महिलाएं जवाब दे रहीं हैं कमल खिला।
बता दें कि महाराष्ट्र मे महायुति न सिर्फ जीता नहीं, बल्कि अगले-पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जीत की दर (स्ट्राइक रेट) के मामले में भाजपा सबसे आगे रही। उसने 149 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और 132 जीत गए। इस तरह उसका स्ट्राइक रेट 89.26 फीसदी रहा। वहीं, शिवसेना (शिंदे) के 81 में 57 उम्मीदवार जीते और जीत की दर 70.3 फीसदी रही। राकांपा (अजीत पवार) ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसके 69.5 फीसदी यानी 41 उम्मीदवार जीते।
महायुति गठबंधन की आंधी भी ऐसी चली कि महाराष्ट्र विधानसभा से विपक्ष का नेता (Leader of Opposition) ही गायब हो गया। 60 साल में यह पहली बार होगा, जब महाराष्ट्र विधानसभा में कोई विपक्ष का नेता नहीं होगा। चुनाव में हार के साथ ही उनके हाथ से नेता प्रतिपक्ष का पद भी छिन गया है।
ये भी पढ़ें-
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें