राज्यसभा सासंद स्वाति मालीवाल लगातार आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर हमलावर हैं, जो दिल्ली की आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाती है. वह दिल्ली के कई हिस्सों का दौरा कर रही हैं और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े कर रही हैं. अब बुराड़ी क्षेत्र में खराब सड़कें और गंदगी को लेकर केजरीवाल और आतिशी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है और एक आतिशी को बड़ा चैंलेंज भी दिया है.

हाल ही में उन्होंने बुराड़ी क्षेत्र का दौरा किया था, जहां उन्होंने खराब संड़के, सड़कों पर जमा पानी और बंद नालियों को देखा और दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री को चैलेंज करती हूं कि वह यहां आकर हालात को देखें.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, दिल्ली के बुराड़ी का नर्क से बुरा हाल! बुराड़ी इलाक़े के लोगों ने अपने क्षेत्र का हाल देखने के लिए बुलाया था. यहाँ लाखों पूर्वांचली रहते हैं. ज़रा एक बार यहाँ की हालत देखिए. सड़कें बुरे हाल में हैं, गलियों में बदबुदार पानी भरा है, जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. लोगों की ज़िंदगी बेहद मुश्किल हो रखी है. @ArvindKejriwal जी @AtishiAAP , यहाँ किस दिन आओगे? प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके झूठ बोलते हो कि पूरी दिल्ली को चमका दिया है. ये हाल कब ठीक होगा?

बता दें, यह पहली बार नहीं है कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार को इस तरह के हालात पर आरोप लगाया है. कुछ दिनों पहले उन्होंने दिल्ली के सागपुर क्षेत्र का दौरा किया था, जहां उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सड़कें टूटी फूटी पड़ी हैं, कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं, नल से काला-गंदा पानी आता है, टैंकर पानी बेचते हैं.

उन्होने कहा कि सागरपुर की जनता जिस बदहाली में जीने को मजबूर है, वह बेहद दुखद और शर्मनाक है. जनता बहुत नाराज़ है. सीएम आतिशी, हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बकवास करने से कुछ नहीं होता. कुछ करें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक