ICC WTC 2025 Points Table Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ( बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) खेली जा रही है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ 295 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की, इसी के साथ भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर पहुँच गई है.

बता दें कि, इस मैच से पहले भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0 से सीरीज जीतनी थी. पहला मैच जीतने के बाद अब टीम को तीन और मुकाबले अपने नाम करने होंगे. पर्थ टेस्ट में जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम का अंक प्रतिशत भी 58.33 से सुधरकर 61.11 का हो गया है और अब उनके खाते में 110 अंक हो गए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 13 मैचों में चौथी शिकस्त के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया. उनका अंक प्रतिशत 57.69 का हो गया. तीसरे स्थान पर 55.56 अंक प्रतिशत के साथ श्रीलंका है, जबकि चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमश: न्यूजीलैंड (54.55) और दक्षिण अफ्रीका (54.17) है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतेहारेअंकअंक प्रतिशत (%)
भारत159511061.11
ऑस्ट्रेलिया13849057.69
श्रीलंका9546055.56
न्यूज़ीलैंड11657254.55
दक्षिण अफ्रीका8435254.17
इंग्लैंड19999340.79
पाकिस्तान10464033.33
बांगलादेश10373327.50
वेस्ट इंडीज9162018.52

जानिए पर्थ टेस्ट में क्या हुआ ?

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H