शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने सोयाबीन फसल में MSP को लेकर सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है। सिंघार ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सोयाबीन का 4892 प्रति क्विंटल भाव में MSP सिर्फ दिखावा है। 

READ MORE: बीजेपी संगठन चुनाव की बड़ी खबर: 27 नवंबर को तय होगी जिला अध्यक्षों के लिए गाइडलाइन, उसी दिन कार्यशाला भी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश में सोयाबीन की कुल पैदावार का 50% हिस्सा मध्य प्रदेश में पैदा होता है। सोयाबीन बेचने के लिए 3.41 लाख किसानों ने अभी तक सरकारी संस्थाओं में पंजीकरण कराया हैं। लेकिन, किसानों को घोषित MSP नहीं मिल रहा है। इस बात का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि अभी तक मात्र 9% किसानों ने ही अपनी  सोयाबीन की फसल सरकार को बेची है।

READ MORE: खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया चक्काजाम, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने संभाला मोर्चा

उन्होंने कहा कि बाजार में सोयाबीन की कीमत 3500 से 4200 रुपए प्रति क्विंटल है। किसान बाजार  में फसल बेचने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि किसी न किसी बहाने सरकारी संस्थाएं किसानों की फसल रिजेक्ट कर दे रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बहुत हुआ अब किसानों ठगना सरकार बंद करे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m