शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत पिछले 24 घंटे में प्रदेश के दो बड़े शहरों में दो बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें इंदौर और भोपाल में कार्रवाई कर 42 लाख की ब्राउन शुगर और एमडी जब्त की गई है।
डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देशन में गठित हुई टीम ने अलग-अलग कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने और इसमें लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पहली कार्रवई में 23 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर गठित टीम ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम देवलड़ी निवासी फराज खान (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 30 लाख 80 हजार रुपए की 154 ग्राम ब्राउनशुगर जब्त की है। साथ ही एक पिस्टल भी बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स थाने इंदौर में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
वहीं दूसरी कार्रवाई में भोपाल के बाग फरहत अफजा, ऐशबाग क्षेत्र के दो व्यक्तियों के पास अवैध मादक पदार्थ होने की पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना पर टीम ने भोपाल के बाग फरहत अफजा, ऐशबाग क्षेत्र के दो आरोपियों, मोहसिन (29 वर्ष) और आसिफ खान (39 वर्ष) को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 60 हजार रुपए की 53 ग्राम एमडी जब्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों ही कार्रवाई में 41 लाख रुपए से अधिक की 154 ग्राम ब्राउनशुगर, 53 ग्राम एमडी और एक पिस्टल जब्त की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थों के नेटवर्क और तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी जुटाने के लिए जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक