इदरीश मोहम्मद, पन्ना। पन्ना जिले के गुन्नौर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बिल्हा में कुदवा से बनी रोटी खाना उस वक्त भारी पड़ गया जब दो परिवार के 9 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर में भर्ती करवाया। जहां उनकी हालत नाजुक होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

MP में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई: भोपाल और इंदौर से 42 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल भी बरामद

बताया जा रहा है कि, कुशवाहा परिवार ने कुदवा का आटा पिसवाया था। वहीं पड़ोस में रहने वाले विश्वकर्मा परिवार ने कुशवाहा परिवार से कुदवा का आटा खाने के लिए मांगा। जब दोनों ही परिवारों ने उस आंटे से रोटी बनाकर खाई, तो परिवार वालों को उल्टी और चक्कर की शिकायत होने लगी।

तहसील कार्यालय का क्लर्क निकला घूसखोरः लोकायुक्त ने रिश्वत की दूसरी किस्त 3500 लेते किया गिरफ्तार, 10 हजार ले चुका था पहले

जिसके बाद परिजन उन्हें गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कुशवाहा परिवार के 7 और विश्वकर्मा परिवार के 2 लोग कुदवा के आटे की रोटी खाने से बीमार हुए हैं। इसमें दो बच्चे भी शामिल है। हालांकि अभी सभी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m