दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त तेजी के दम पर बीते सप्ताह दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 810 रुपये की साप्ताहिक बढ़त के साथ 34,110 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 1,610 रुपये की तेज छलांग लगाकर 41,660 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर पीली धातु में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी दर्ज की गई। सप्ताह के शुरूआत में अमेरिका और चीन के होने वाली बातचीत को लेकर निवेशकों की आशंका तथा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का आकर्षण बना रहा। हालांकि सप्ताह के अंतिम दिनों में अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों और अमेरिका तथा चीन के बीच बातचीत के सफल रहने की खबरों से पीली धातु पर दबाव बढ़ा और इसने अपनी शुरुआती तेजी खोनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि लगभग वैश्विक तेजी के कारण स्थानीय बाजार में इसकी चमक तेज रही। हालांकि ऊंचे भाव के कारण घरेलू बाजार में जेवराती खरीद हल्की सुस्त पड़ी है लेकिन वैवाहिक मौसम होने की वजह से ग्राहकी ठीकठाक है।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 14.35 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,317.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 19.50 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,322.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।