शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने वाले बदमाश शोएब उर्फ अन्ना का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में आरोपी कह रहा है कि ‘पुलिस उसे कुत्ते की तरह तलाश रही है, घर से परिवार को भी इधर उधर भागना पड़ रहा है’। इस वायरल ऑडियो को लेकर पुलिस कमिश्नर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या है मामला
दरअसल, भोपाल में करीब 4 महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर शफी को घर में घुसकर गोली मारने वाले बदमाश शोएब अन्ना का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने एक परिचित से बात करते हुए कह रहा है ‘पुलिस उसे कुत्ते की तरह ढूंढ रही है’ परिवार के साथ इधर-उधर भागना पड़ रहा है। शोएब अन्ना को ढूंढने के लिए पुलिस पिछले 4 महीने से अलग-अलग जगह पर छापेमार करवाई कर रही है। लेकिन पुलिस के हाथ शोएब अन्ना अब तक नहीं लगा है।
3 हजार का इनाम घोषित
पुलिस ने उसके खिलाफ 3 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। लेकिन उसके बावजूद भी उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। शोएब अन्ना ने 4 अगस्त को अपने साथियों के साथ मिलकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें बेखौफ आधा दर्जन बदमाश एक फ्लैट में घुस गए और एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया था। और युवक को गोली मार दी थी। पुलिस ने इस मामले में फिरोज शाहिद और आदिल गिरफ्तार कर लिया था जो फिलहाल जेल में है।
वायरल ऑडियो को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र का कहना है कि, हिस्ट्री शीटर बदमाशों के खिलाफ भोपाल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आरोपी पर जिला बदर की कार्रवाई भी की है। फरार आरोपी को लेकर पुलिस टीम बनाई गई है जो जांच में जुटी हुई है। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कुदवा की रोटी खाने से दो परिवार के 9 लोग बीमार, उल्टी-चक्कर आने पर अस्पताल में कराया भर्ती
दरअसल शफी का एक प्लॉट खानू गांव कोहेफिजा में है। इस पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था। विवाद के बाद शोएब अन्ना और उसके साथियों ने 4 अगस्त को घर में घुसकर शफी पर तलवारों से हमला किया। फिर पैर में गोली मार दी थी, तभी से आरोपी अपने परिवार के साथ फरार है। वहीं सोशल मीडिया पर जो वायरल ऑडियो चल रहा है lalluram.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक