विधानसभा उपचुनाव में 3 सीटों पर बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 26 नवंबर को नए बने पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और शैरी कलसी की एक अहम ‘शुक्राना यात्रा’ निकालने जा रहे हैं।
यह यात्रा पटियाला काली माता मंदिर से नत्मस्तक होकर शुरू की जा रही है। इसके बाद यात्रा पंजाब के विभिन्न स्थानों से गुजरेगी। इसके बाद यात्रा लुधियाना से होकर जालंधर में एंट्री करेगी। वहीं यात्रा के जालंधर रामा मंडी पहुंचने का समय दोपहर 1.30 बजे का है. आप नेता और कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने यह जानकारी दी।
यात्रा पटियाला के प्रसिद्ध काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर में श्री दरबार साहिब, दुर्ग्याणा मंदिर होते हुए श्रीराम तीर्थ मंदिर तक जाएगी। इस अवसर पर आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट, पार्टी प्रवक्ता बिक्रम जीत पासी और आप नेता अमनदीप सिंह मोही मौजूद थे।
यहाँ होगा यात्रा का होगा समापन
सोंध ने कहा कि यात्रा पटियाला के काली माता मंदिर से सुबह नौ बजे शुरू होगी और सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। वहां नतमस्तक होने के बाद दुर्ग्याणा मंदिर में नतमस्तक होंगे, फिर वाल्मीकि रामतीर्थ मंदिर में दर्शन कर यात्रा का समापन होगा।

जनता ने सिखाया सबक
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के उत्साह को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने पौने तीन साल के दौरान पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए कामों को देखते हुए ये फतवा जारी किया। यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण और उत्साहजनक है। वहीं जिन लोगों को अहंकार था कि हमेशा वही जीतेंगे लोगों ने उन्हें सबक सिखाया है।
- Today’s Top News : बस्तर ओलंपिक के समापन में अमित शाह बोले – बस्तर को बनाएंगे देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, घर बैठे करा सकेंगे जमीनों का डायवर्सन, अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगा तुहर टोकन ऐप, कोल कारोबारियों ने GST टीम को सरेंडर किए 27 करोड़ 61 लाख, कोरबा ट्रिपल मर्डर मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सीबीआई ने राबड़ी देवी की याचिका का किया विरोध, विशेष अदालत में ही सुनवाई की मांग
- जनहित में बड़ा फैसला : ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, अब हेक्टेयर दर पर होगा मूल्यांकन, स्टाम्प और रजिस्ट्री शुल्क में नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ
- जान बचाने पेड़ पर दुबककर बैठा था तेंदुआ, नीचे इंतजार करते रहे शिकारी सोन कुत्ते, फिर लगाई ऐसी छलांग कि…, Video
- Rajasthan News: हनुमानगढ़ टिब्बी में फिर भड़का एथेनॉल फैक्ट्री विवाद, 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान


