विधानसभा उपचुनाव में 3 सीटों पर बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 26 नवंबर को नए बने पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और शैरी कलसी की एक अहम ‘शुक्राना यात्रा’ निकालने जा रहे हैं।
यह यात्रा पटियाला काली माता मंदिर से नत्मस्तक होकर शुरू की जा रही है। इसके बाद यात्रा पंजाब के विभिन्न स्थानों से गुजरेगी। इसके बाद यात्रा लुधियाना से होकर जालंधर में एंट्री करेगी। वहीं यात्रा के जालंधर रामा मंडी पहुंचने का समय दोपहर 1.30 बजे का है. आप नेता और कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने यह जानकारी दी।
यात्रा पटियाला के प्रसिद्ध काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर में श्री दरबार साहिब, दुर्ग्याणा मंदिर होते हुए श्रीराम तीर्थ मंदिर तक जाएगी। इस अवसर पर आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट, पार्टी प्रवक्ता बिक्रम जीत पासी और आप नेता अमनदीप सिंह मोही मौजूद थे।
यहाँ होगा यात्रा का होगा समापन
सोंध ने कहा कि यात्रा पटियाला के काली माता मंदिर से सुबह नौ बजे शुरू होगी और सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। वहां नतमस्तक होने के बाद दुर्ग्याणा मंदिर में नतमस्तक होंगे, फिर वाल्मीकि रामतीर्थ मंदिर में दर्शन कर यात्रा का समापन होगा।
जनता ने सिखाया सबक
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के उत्साह को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने पौने तीन साल के दौरान पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए कामों को देखते हुए ये फतवा जारी किया। यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण और उत्साहजनक है। वहीं जिन लोगों को अहंकार था कि हमेशा वही जीतेंगे लोगों ने उन्हें सबक सिखाया है।
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ