नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रौनक खत्री अध्यक्ष एवं सहसचिव पद पर लोकेश चौधरी ने जीत दर्ज की है. 2017 के बाद एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज की है. दिल्ली प्रभारी हनी बग्गा एवं प्रदेश अध्यक्ष आशीष लंबा ने 2024-25 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव लड़ाया. इस पर 7 वर्षों बाद nsui ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की.

हाईकोर्ट से स्टे लगने के कारण दो महीने बाद आज छात्र संघ चुनाव की मतगणना हुई. पहले ही राउंड से nsui के रौनक खत्री बढ़त बनाकर रखी थी. अंततः अध्यक्ष पद पर रौनक एवं सहसचिव पद पर लोकेश चौधरी ने बड़ी जीत हासिल की. इस पर दिल्ली प्रभारी राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने कहा कि छात्रों के हित पर आज दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने nsui के दो प्रत्याशी को जिताया है. इसके लिए विश्वविद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्रों को दिल से धन्यवाद देता हूं. सभी को यह भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले 1 वर्षों तक हमने जो भी वादे छात्रों से किए हैं उसे हम पूरा करेंगे.

दुनिया का सबसे अच्छा यूनिवर्सिटी बनाएंगे : बग्गा

हनी बग्गा ने कहा, 7 वर्षों बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद एनएसयूआई के पास आया है. हम पूरी तरह से छात्रों की हर समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्रों को यह भरोसा दिलाते हैं कि हम जो भी वादे आपसे किए थे वह सभी वादे हमारे अध्यक्ष एवं सहसचिव मिलकर पूरा करेंगे और दिल्ली विश्वविद्यालय को देश का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे अच्छा विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास करेंगे.

6 महीने पहले ही हनी बग्गा को मिली है दिल्ली की कमान

बग्गा ने कहा, इस बड़ी जीत में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के प्रयासों का परिणाम है. 6 महीने पूर्व ही मुझे दिल्ली राज्य की कमान सौंपी गई थी और राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक ही कहना था कि दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में NSUI को अध्यक्ष पद जितना है और विश्वविद्यालय की सारी समस्याओं का समाधान करना है. आज सभी के प्रयासों से हमने दो पदों पर अपनी जीत हासिल की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक