Controversy on Lalan Singh Muslim Vote Statement : केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा अल्पसंख्यक वोट बैंक को लेकर दिए गए बयान ने बिहार का सियासी पारा हाई कर दिया है। ललन के बयान- ‘बिहार का अल्पसंख्यक समुदाय नीतीश कुमार को वोट नहीं देता’, पर विपक्ष लगातार हमले कर रहा है। वहीं, बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चला रहे जदयू के लिए इस समुदाय का वोट कितना मायने रखता है, उसका विश्लेषण शुरू हो गया है। हालांकि इस बयान से जदयू खुद को अलग कर रही है। एक इंटरव्यू में राज्य सरकार में मंत्री एवं जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि पार्टी को किसी वकील या मध्यस्थता की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता न हिंदू हैं, न मुसलमान, न सिख, न ईसाई। हम सिर्फ विकास और काम के आधार पर जनता से बातचीत करते हैं। हालांकि, चौधरी ने ललन सिंह की बात को दोहराते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम किए हैं। इस समुदाय को यह समझना होगा।
मदनी ने कहा था-नीतीश सिर्फ बात न करें, मुसलमानों के बारे में सोचें
पूरे विवाद में दो बयान काफी चर्चा में हैं। गौरतलब है कि रविवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी की अध्यक्षता में पटना में संविधान बचाओ कार्यक्रम हुआ था। इसमें सीएम नीतीश कुमार नहीं पहुंचे। इस पर अरशद मदनी ने मंच से कहा कि नीतीश सिर्फ बात ना करें, बल्कि मुसलमानों के हित में सोचें, नहीं तो मुसलमान अपना रास्ता खुद सोचेंगे।
‘हमें क्या करना है हम देख लेंगे’
मदनी ने निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि नीतीश अपना स्टैंड साफ करें, वरना हमें क्या करना है हम देख लेंगे। मुसलमानों के हक की सुरक्षा की बात नहीं होगी तो मुसलमान अपना फैसला खुद लेंगे। बता दें, नीतीश कुमार सेक्युलर छवि को लेकर जाने जाते हैं। बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में मदनी के बयान पर सियासी बवाल मचा है।
नीतीश मुसलमानों से हुए दूर: राजद
राजद विधायक ऋषि कुमार का कहना है कि नीतीश कुमार मुसलमानों से दूर हो गए हैं। नीतीश ने मुसलमानों का साथ उस दिन छोड़ा था, जब बीजेपी के साथ चले गए। वो मुसलमानों से दूर जा चुके हैं। उनको अपनी विचारधारा स्पष्ट करनी चाहिए।
नीतीश काम करते और मुसलमान वोट देते: नीरज बबलू
बीजेपी ने भी पूरे मामले में हमला बोला है। राज्य सरकार में मंत्री एवं बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कहा है कि मुसलमान क्या बिगाड़ लेंगे हमारा? कब तक सेक्युलर छवि रहेगी? नीतीश काम करते हैं और मुसलमान वोट देते नहीं हैं। कुछ लोग सीएम के आसपास घूमते और बस फायदा उठाते हैं।
बिजली-पानी पर नहीं, केवल शरिया पर देते हैं वोट: बचौल
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि नीतीश का साथ कभी मुसलमानों ने नहीं दिया। मुसलमानों के व्यक्तित्व पर प्रश्नचिह्न है। कभी बिजली-पानी पर वोट नहीं देते, केवल शरिया पर वोट देते हैं। उन्होंने मदनी की गिरफ्तारी की भी मांग की। कहा, नीतीश से पहले मदनी तय करें कि संविधान या शरिया। जो लोग संविधान लहराते हैं, वो बताएं कि किससे चलेगा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें